Video: इंदौर में मालवा एक्सप्रेस में बड़ा हादसा टला, पहियों में घर्षण से उठीं चिंगारी, धुआं निकला
इंदौर, 25 सितंबर (एजेंसी/ट्रिन्यू)
Malwa Express: इंदौर के पास मालवा एक्सप्रेस ट्रेन के ब्रेक चिपकने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ट्रेन के पहियों से घर्षण के कारण चिंगारी और धुआं निकलने लगा, जिससे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। घटना उस वक्त की है जब मालवा एक्सप्रेस महू से इंदौर की ओर धीरे-धीरे बढ़ रही थी। रेल एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर ट्रेन अपनी तेज रफ्तार में होती तो कोच पलट सकते थे।
मालवा एक्सप्रेस ट्रेन महू-इंदौर से वैष्णो देवी-कटरा (जम्मू) के लिए जाती है। यह घटना इंदौर के पास राजेंद्र नगर के पास हुई, जब ट्रेन के एसी कोच के पहियों में घर्षण से तेज आवाज के साथ चिंगारी निकलने लगी और थोड़ी देर में धुआं भी फैल गया। घबराए यात्रियों ने तुरंत ट्रेन के मैनेजमेंट को इस बारे में सूचित किया। ट्रेन को राऊ स्टेशन के पास रोका गया और रेलवे इंजीनियरों ने मौके पर पहुंचकर फायर एस्टिंग्विशर से स्थिति को नियंत्रण में लिया।
#WATCH इंदौर, मध्य प्रदेश: अंबेडकर नगर से वैष्णों देवी जाने वाली मालवा एक्सप्रेस ट्रेन में घर्षण के कारण पहिए कोच में चिपक गए जिस कारण ट्रेन से धुंआ निकलने लगा: PRO रेलवे खेमराज मीणा
(सोर्स: PRO रेलवे रतलाम मंडल) pic.twitter.com/hQjmhy9Uxg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2024
रेलवे के PRO खेमराज मीणा ने बताया, "घर्षण के कारण पहिए कोच में चिपक गए थे। यह एक सामान्य प्रक्रिया है, जिससे कोई बड़ा खतरा नहीं था। इसे जल्द ठीक कर ट्रेन को फिर से चलाया गया।"
#WATCH इंदौर, मध्य प्रदेश: PRO रेलवे खेमराज मीणा ने बताया, "अंबेडकर नगर से मालवा एक्सप्रेस चली थी... दरअसल घर्षण के कारण ट्रेन के पहिए एक कोच में चिपक जाते हैं। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। इसके बाद इसे रिलीज करके ट्रेन को पुन: संचालित कर दिया जाता है। इसमें आग लगने का कोई खतरा… https://t.co/8hgTp6h3En pic.twitter.com/5w2WHTMZaB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2024
ट्रेन को लगभग 40 मिनट तक रिपेयरिंग के बाद दोबारा रवाना किया गया और उम्मीद है कि यह 26 सितंबर की शाम 5.30 बजे अपने गंतव्य वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी। हालांकि, यह घटना यात्रियों के लिए बेहद डरावनी थी और इससे पहले भी 20 दिन पहले सीहोर में इसी तरह की घटना हो चुकी है।