Video: अनुपम खेर की मां से मिलीं कंगना रणौत, अनुपम खेर ने वीडियो पोस्ट कर की टिप्पणी
चंडीगढ़, 10 जनवरी (ट्रिन्यू)
Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपनी मां दुलारी और अभिनेत्री कंगना रणौत की मुलाकात को लेकर एक दिलचस्प पोस्ट साझा किया है। उन्होंने इसे महिला सशक्तिकरण (WomenEmpowerment) का प्रतीक बताया।
अनुपम खेर ने लिखा, "कुछ दिन पहले कंगना ने अचानक निर्णय लिया कि वो मां से आशीर्वाद लेना चाहती हैं। मां को तैयार होने का मौका नहीं मिला, और मैंने उन्हें इस बात पर खूब चिढ़ाया। लेकिन दुलारी ने कंगना को भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया।"
इस मुलाकात के दौरान खेर की मां ने कंगना को स्नेह दिया और उनकी प्रशंसा की। खेर ने मजाकिया अंदाज में अपनी खूबसूरती का भी जिक्र किया।
खेर ने कंगना का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "आपसे मिलकर मां बेहद खुश हुईं। आप दोनों महिला सशक्तिकरण का सबसे बड़ा उदाहरण हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि हमारी फिल्म Emergency बड़ी सफलता हासिल करे। जय हो!"
गौरतलब है कि कंगना रणौत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘इमरजेंसी’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। अनुपम खेर इस फिल्म का हिस्सा हैं और उन्होंने इसे एक महत्वपूर्ण परियोजना बताया है।