For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Video: महाकुंभ में महिला ने ‘गब्बर’ से लगाई गुहार, जहां भी हो हमें ले चलो... हम टावर के पास खड़े हैं

11:39 AM Jan 18, 2025 IST
video  महाकुंभ में महिला ने ‘गब्बर’ से लगाई गुहार  जहां भी हो हमें ले चलो    हम टावर के पास खड़े हैं
Mahakumbh Video वीडियो ग्रैब
Advertisement

चंडीगढ़, 18 जनवरी (ट्रिन्यू)

Advertisement

Mahakumbh Video: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले ने पहले पांच दिनों में ही 7 करोड़ श्रद्धालुओं की भागीदारी दर्ज कर ली है। गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के त्रिवेणी संगम पर आयोजित इस मेले में इस बार करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

इतने बड़े आयोजन में अपनों से बिछड़ने की घटनाएं आम हैं। इस बीच, एक महिला द्वारा अपने परिवार को ढूंढने की अपील ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

Advertisement

वायरल वीडियो में, सुशीला नामक महिला मेला परिसर में लगे एक सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के जरिए ‘गब्बर’ और ‘महेंद्र’ से उसे ढूंढने और ले जाने की गुहार लगाती नजर आई। उन्होंने कहा, “गब्बर, महेंद्र, जहां भी हो, हमें ले चलो। हम टावर के पास खड़े हैं।”

गब्बर का नाम सुनते ही उपस्थित लोग और वीडियो रिकॉर्ड कर रहे लोग हंसने लगे। 1975 की बॉलीवुड फिल्म ‘शोले’ के मशहूर खलनायक गब्बर सिंह के नाम से प्रेरित यह अपील मेले की भक्ति और आध्यात्मिकता में एक हास्यपूर्ण क्षण जोड़ देती है।

आयोजन की भव्यता और व्यवस्था

हर 12 वर्षों में होने वाले इस भव्य आयोजन में श्रद्धालु यज्ञ, ध्यान, मंत्रोच्चार जैसे धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेते हैं। इसके अलावा, प्रवचन, लोक नृत्य और पौराणिक नाट्य प्रस्तुतियां भी मेले का हिस्सा हैं।

मेले की भव्यता को बनाए रखने के लिए सफाई और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। हजारों सफाईकर्मी दिन-रात मेले को स्वच्छ बनाए रखने में जुटे हैं। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 2,700 से अधिक एआई-सक्षम कैमरे लगाए गए हैं।

महाकुंभ मेला न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। करीब 6,382 करोड़ रुपये के बजट के साथ यह आयोजन स्थानीय व्यापार और रोजगार को बढ़ावा देता है।

Advertisement
Tags :
Advertisement