मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

Video: केदारनाथ घाटी में गिरा हेलिकॉप्टर, MI-17 से लिफ्ट करते समय टूटी चेन 

10:05 AM Aug 31, 2024 IST
घटना का वीडियो ग्रैब।

ओम रतूड़ी, देहरादून, 31 अगस्त 

Advertisement

Kedarnath helicopter fell: केदारनाथ में एक हेलिकॉप्टर में खराबी आ गई। उसे ठीक करने के लिए दूसरे हेलिकॉप्टर के जरिये उसे टोचन कर लाया जा रहा था, लेकिन केदारनाथ में थारू कैंप के पास हेलिकॉप्टर की चेन टूट गई और खराब हेलिकॉप्टर नदी में गिर गया।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गनीमत यह रही कि जिस क्षेत्र में हेलिकॉप्टर गिरा वहां आबादी नहीं थी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि यह हेलिकॉप्टर कुछ दिन से खराब था। उसकी मरम्मत होनी थी। MI-17 हेलिकॉप्टर से इस हेलिकॉप्टर को लिफ्ट किया जा रहा था। इसी दौरान वायर टूटने से हादसा हुआ।

Advertisement


वहीं, वायुसेना ने एक्स पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें वायु सेना ने कहा कि सुरक्षा कारणों से क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर को नीचे गिराना पड़ा। वायुसेना ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। वायुसेना ने एक्स पर लिखा, आज उत्तराखंड में क्षतिग्रस्त केस्ट्रेल सिविल हेलीकॉप्टर को ले जाते समय भारतीय वायुसेना के एमआई-17 वी5 को उड़ान संबंधी सुरक्षा कारणों से भार को नीचे गिराना पड़ा।' वायुसेना ने कहा, ‘चालक दल ने भार को सुरक्षित रूप से एक निर्जन क्षेत्र में छोड़ दिया, जिससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।'

Advertisement
Tags :
Hindi NewsKedarnathKedarnath helicopter fellKedarnath Helicopter ServiceRudraprayag NewsUttarakhand Newsउत्तराखंड समाचारकेदारनाथकेदारनाथ हेलिकॉप्टर गिराकेदारनाथ हेलिकॉप्टर सेवारुद्रप्रयाग समाचारहिंदी समाचार