मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

VIDEO: लहसुन 400 रुपये, मटर और टमाटर... सब्जी मंडी पहुंचे राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो

12:09 PM Dec 24, 2024 IST
सब्जी मंडी में राहुल गांधी। वीडियो ग्रैब

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Rahul Gandhi in vegetable market: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हाल ही में एक बाजार में सब्जियों के दाम पता करने पहुंचे। वहां उन्होंने जब दुकानदार से सब्जियों के दाम पूछे, तो दाम सुनकर वह भौंचक्के रह गए।

दुकानदार ने उन्हें बताया कि लहसुन 400 रुपये प्रति किलो और मटर 120 रुपये प्रति किलो बिक रही है। यह सुनकर राहुल गांधी ने गहरी चिंता जताई और कहा कि ऐसे में आम आदमी का बजट पूरी तरह हिल जाएगा। महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है।

Advertisement

राहुल गांधी ने सब्जियों के आसमान छूते दामों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि "महंगाई आम लोगों की जिंदगी को मुश्किल बना रही है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए, वरना गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए गुजर-बसर करना और भी कठिन हो जाएगा।"

राहुल गांधी ने इस घटना का एक वीडियो भी अपने एक्स व यूट्यूब चैनक पर पर साझा किया है। वीडियो में वह दुकानदारों से बातचीत करते हुए दिख रहे हैं और महंगाई के कारण आम लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर अपनी चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने सब्जियों की कीमतों में उछाल को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि आम लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है, लेकिन सरकार कुंभकरण की नींद सोई हुई है।

राहुल गांधी ने दिल्ली के कालकाजी इलाके की एक सब्जी मंडी का दौरा किया था।  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह वीडियो ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट कर लिखा, "कुछ दिनों पहले एक स्थानीय सब्जी मंडी में पहुंच कर ग्राहकों के साथ खरीददारी करते हुए विक्रेताओं से बातचीत की। यह जाना कि आम लोगों का बजट कैसे बिगड़ रहा है और महंगाई ने किस तरह से सभी को परेशान कर रखा है। लोग बढ़ती कीमतों से जूझ रहे हैं और आम ज़रूरत की छोटी-छोटी चीजों पर समझौता करने पर मजबूर हैं।"

उन्होंने कहा, "हमने लहसुन, मटर, मशरूम और दूसरी सब्जियों के भाव पर चर्चा की और लोगों के असली अनुभव सुने। 400 रुपये किलो लहसुन और 120 रुपये किलो मटर ने कैसे सबके बजट को हिला दिया है। लोग खाएंगे क्या और बचाएंगे क्या।"

उनके मुताबिक, उन्होंने चाय पर बात करते हुए गृहणियों के जीवन की परेशानियों को नज़दीक से जाना कि किस प्रकार आमदनी वहीं रुकी हुई है और महंगाई लगातार बेतहाशा बढ़ रही है, किस प्रकार बचत असंभव हो गयी है और किस प्रकार सिर्फ खाने के खर्च पूरे करने के कारण 10 रुपये का रिक्शा भाड़ा भी जुटा पाना मुश्किल हो गया है।

राहुल ने कहा, "महंगाई का असर आपको भी महसूस हो रहा है। हमें बताएं, आप किस प्रकार इस समस्या से जूझ रहे हैं - बाज़ार का हाल तो पता ही है, आप भी अपने निजी अनुभव हमारे साथ साझा करें।" राहुल गांधी ने यह वीडियो ‘एक्स' पर पोस्ट कर आरोप लगाया, "बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट - कुंभकरण की नींद सो रही सरकार।"

Advertisement
Tags :
Hindi NewsinflationKalkaji vegetable marketprices of vegetablesRahul GandhiRahul Gandhi in vegetable marketकालकाजी सब्जी मंडीमहंगाईराहुल गांधीसब्जियों के दामसब्जी मंडी में राहुल गांधीहिंदी समाचार