मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Video: हापुड़ के गांव में पहुंचे मगरमच्छ को वन विभाग ने किया रेस्क्यू

09:56 AM Aug 30, 2024 IST
गांव से सुरक्षित निकाला गया मगरमच्छ। एएनआई वीडियो ग्रैब

हापुड़, 30 अगस्त (एएनआई/ट्रिन्यू)

Advertisement

Crocodile Rescue: उत्तर प्रदेश के हापुड़ स्थित गांव पारपा में गत दिवस 14 दिन के बार एक बार फिर से मगरमच्छ दिखा था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। विभाग ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए सर्च आपरेशन चलाया। घंटों चले आपरेशन के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू कर दिया गया है।


वन विभाग के रेंजर मुकेश कांडपाल ने कहा कि पारपा गांव में मगरमच्छ होने की सूचना मिली थी। हमारी टीम मौके पर पहुंची और तालाब के चारों तरफ जाल लगाया गया था। मगरमच्छ जाल में फंस गया। उसको पकड़ लिया गया है, अब उसे छोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement


गांव में मगरमच्छ दिखने से गांव में डर का माहौल था। मगरमच्छ तालाब के बजाय गांव के बाहरी हिस्से में दिखा था। इसके बाद गांव वालों ने वन विभाग को सूचित किया था। मौके पर जिला वन अधिकारी मुकेश कांडपाल के नेतृत्व में पांच सदस्यों की टीम पहुंची थी, जिसने सफलतापूर्वक मगरमच्छ को रेस्क्यू कर दिया।

Advertisement
Tags :
Crocodile RescueCrocodile Search OperationHapur Crocodile SearchHapur NewsHindi NewsUP newsमगरमच्छ रेस्क्यूमगरमच्छ सर्च आपरेशनयूपी समाचारहापुड़ मगरमच्छ सर्चहापुड़ समाचारहिंदी समाचार