Video: हापुड़ के गांव में पहुंचे मगरमच्छ को वन विभाग ने किया रेस्क्यू
हापुड़, 30 अगस्त (एएनआई/ट्रिन्यू)
Crocodile Rescue: उत्तर प्रदेश के हापुड़ स्थित गांव पारपा में गत दिवस 14 दिन के बार एक बार फिर से मगरमच्छ दिखा था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। विभाग ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए सर्च आपरेशन चलाया। घंटों चले आपरेशन के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू कर दिया गया है।
#WATCH हापुड़, उत्तर प्रदेश: वन विभाग की टीम ने पारपा गांव के पास एक तालाब से एक मगरमच्छ को रेस्क्यू किया। pic.twitter.com/kH2ujywzDs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2024
वन विभाग के रेंजर मुकेश कांडपाल ने कहा कि पारपा गांव में मगरमच्छ होने की सूचना मिली थी। हमारी टीम मौके पर पहुंची और तालाब के चारों तरफ जाल लगाया गया था। मगरमच्छ जाल में फंस गया। उसको पकड़ लिया गया है, अब उसे छोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।
#WATCH हापुड़: वन विभाग के रेंजर मुकेश कांडपाल ने कहा, "पारपा गांव में मगरमच्छ होने की सूचना मिली थी...हमारी टीम मौके पर पहुंची और तालाब के चारों तरफ जाल लगाया गया था...मगरमच्छ जाल में फंस गया...उसको पकड़ लिया गया है, अब उसे छोड़ने की कार्रवाई की जाएगी..." https://t.co/gdO56fJmrp pic.twitter.com/E8U0edxbeF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2024
गांव में मगरमच्छ दिखने से गांव में डर का माहौल था। मगरमच्छ तालाब के बजाय गांव के बाहरी हिस्से में दिखा था। इसके बाद गांव वालों ने वन विभाग को सूचित किया था। मौके पर जिला वन अधिकारी मुकेश कांडपाल के नेतृत्व में पांच सदस्यों की टीम पहुंची थी, जिसने सफलतापूर्वक मगरमच्छ को रेस्क्यू कर दिया।