मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Video: गजब की क्रिएटिविटी, युवक ने देसी 'जुगाड़' से बेड को बना दिया कार

12:43 PM Apr 04, 2025 IST
वीडियो ग्रैब। वायरल वीडियो

चंडीगढ़, 4 अप्रैल (ट्रिन्यू)

Advertisement

Bed Car Video : भारत में जुगाड़ का दूसरा नाम ही क्रिएटिविटी है। सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी क्रिएटिविटी देखने को मिल जाती है। इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ने अपनी देसी सोच और तकनीकी समझ से ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे देखकर सब हैरान रह गए हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ने लकड़ी के पलंग को चार पहियों वाली गाड़ी में तब्दील कर दिया है। उसने पलंग की बॉडी में कार के टायर, मोटर और स्टीयरिंग फिट कर दिया है। इतना ही नहीं, पलंग के बीच में ड्राइवर सीट भी बनाई गई है, जहां बैठकर वह शख्स सड़क पर इसे फर्राटा भरते चला रहा है।

Advertisement

जैसे ही यह अनोखी ‘बेड कार’ सड़क पर दिखी, राह चलते लोग रुक गए और वीडियो बनाने लगे। यह जुगाड़ सोशल मीडिया पर आते ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

लोगों ने वीडियो पर मजेदार कमेंट्स की बौछार कर दी है। एक यूज़र ने लिखा, "जब पापा बोले – निकल जा इस घर से, अपना बोरिया-बिस्तर लेकर!" वहीं दूसरे ने लिखा, "ये जुगाड़ इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए, वरना लोग हमें समझ नहीं पाएंगे!"

एक और कमेंट ने लोगों को खूब हंसाया – "पूरा इंजीनियरिंग समाज इस समय डरा हुआ है।" बताया जा रहा है कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का है।

Advertisement
Tags :
bed carbed car videocreativityHindi Newsक्रिएटिविटीपलंग कार वीडियोबेड कारहिंदी समाचार

Related News