For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Video: हिमाचल में चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भर-भराकर गिरी पहाड़ी, देखें वीडियो 

02:11 PM Mar 02, 2025 IST
video  हिमाचल में चंबा भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भर भराकर गिरी पहाड़ी  देखें वीडियो 
भर भराकर गिरी पहाड़ी। निस
Advertisement

एमएम डैनियल/निस, 2 मार्च, चंबा

Advertisement

चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway-154A) पर खड़ामुख (Khadamukh) के पास भूस्खलन (Landslide) के कारण रविवार को भी मार्ग बंद रहा, जबकि मौसम (Weather) खुल चुका है। इस कारण मार्ग के दोनों ओर पिछले 24 घंटों से वाहनों (Vehicles) की लंबी कतारें लगी हुई हैं। हालांकि पीडब्ल्यूडी (PWD) भरमौर और एनएच (NH) विभाग मार्ग को खोलने के प्रयास में पूरी ताकत झोंक रहे हैं, लेकिन खड़ामुख पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते राहत-बचाव (Rescue and Relief) कार्य बाधित हो रहा है।

बर्फबारी और बारिश के कारण कई मार्ग प्रभावित

गत चार दिनों की बर्फबारी (Snowfall) और बारिश (Rain) के चलते मुख्य और संपर्क मार्ग (Connectivity Roads) भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं। इनमें से अधिकांश मार्गों को खोल दिया गया है, लेकिन एनएच-154ए (NH-154A) पर खड़ामुख और परेल नामक स्थानों पर अब भी यातायात ठप पड़ा है।

Advertisement

मार्ग बंद होने से यातायात प्रभावित, कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं

एनएच-154ए (NH-154A) पर परेल (Parel) से मार्ग बंद होने के कारण बड़े वाहनों (Heavy Vehicles) को सरोल (Sarol) के रास्ते डायवर्ट (Diversion) किया गया है। लेकिन भरमौर के खड़ामुख (Khadamukh) में मार्ग बंद होने की स्थिति में कोई वैकल्पिक (Alternative) रास्ता नहीं है। इससे यात्रियों (Passengers) और विभागीय कर्मचारियों (Department Employees) को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, प्रोजेक्ट (Project) से संबंधित मशीनरी (Machinery) और ट्रक (Trucks) भी मार्ग बाधित होने के कारण फंसे हुए हैं।

विधायक ने सरकार पर उठाए सवाल

इस स्थिति पर जनजातीय (Tribal) क्षेत्र भरमौर-पांगी के विधायक (MLA) डॉ. जनकराज ने कहा कि प्राकृतिक आपदा (Natural Disaster) के समय सरकार (Government) और प्रशासन (Administration) पूरी तरह विफल साबित हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार हर दिशा में असफल नजर आ रही है और राहत-बचाव (Relief & Rescue) कार्यों के लिए विभागों को पर्याप्त फंड (Funds) नहीं मिल रहे हैं।

प्रशासन का दावा – मार्ग खोलने के प्रयास जारी

इस संबंध में विभागीय अधिशासी अभियंता (Executive Engineer) दिनेश कुमार ने कहा कि भूस्खलन प्रभावित मार्गों को जल्द से जल्द खोलने के लिए हर संभव प्रयास (Efforts) किए जा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement