For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Vicky-Katrina Anniversary : 'दिल तू जान तू'...थर्ड वेडिंग एनिवर्सरी पर रोमांटिक हुई कैट, विक्की के साथ शेयर की फोटो

09:17 PM Dec 09, 2024 IST
vicky katrina anniversary    दिल तू जान तू    थर्ड वेडिंग एनिवर्सरी पर रोमांटिक हुई कैट  विक्की के साथ शेयर की फोटो
Advertisement

चंडीगढ़, 9 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

Vicky-Katrina Wedding Anniversary : अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल फैंस के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। जब भी दोनों सोशल मीडिया पर तस्वीरें अपलोड करते हैं तो फैंस उन पर खूब प्यार लुटाते हैं। बी-टाउन का पसंदीदा कपल आज अपनी तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रट कर रहा है।

कैटरीना ने पति के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है, जिसे देख हर कोई तारीफ करते नहीं थक रहा। इतना ही नहीं कैटरीना ने फोटो के साथ एक बेहद प्यारा संदेश लिखा है। कैटरीना ने लिखा कि, ‘दिल तू जान तू..’।

Advertisement

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

तस्वीर में विक्की ने वाइफ को बाहों में लिया है। विक्की ने जहां ब्लैक टीशर्ट पहनी है, वहीं कैट येलो कलर के टॉप में गॉर्जियस लग रही हैंं। दोनों की स्माइल इस बात का सबूत है कि वह एक-दूसरे के साथ कितने खुश है।

बता दें कि बॉलीवुड के पावरकपल ने 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में शादी की थी। शादी समारोह में दोनों के परिवार और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे।

Advertisement
Tags :
Advertisement