Vicky-Katrina Anniversary : 'दिल तू जान तू'...थर्ड वेडिंग एनिवर्सरी पर रोमांटिक हुई कैट, विक्की के साथ शेयर की फोटो
चंडीगढ़, 9 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Vicky-Katrina Wedding Anniversary : अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल फैंस के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। जब भी दोनों सोशल मीडिया पर तस्वीरें अपलोड करते हैं तो फैंस उन पर खूब प्यार लुटाते हैं। बी-टाउन का पसंदीदा कपल आज अपनी तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रट कर रहा है।
कैटरीना ने पति के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है, जिसे देख हर कोई तारीफ करते नहीं थक रहा। इतना ही नहीं कैटरीना ने फोटो के साथ एक बेहद प्यारा संदेश लिखा है। कैटरीना ने लिखा कि, ‘दिल तू जान तू..’।
View this post on Instagram
तस्वीर में विक्की ने वाइफ को बाहों में लिया है। विक्की ने जहां ब्लैक टीशर्ट पहनी है, वहीं कैट येलो कलर के टॉप में गॉर्जियस लग रही हैंं। दोनों की स्माइल इस बात का सबूत है कि वह एक-दूसरे के साथ कितने खुश है।
बता दें कि बॉलीवुड के पावरकपल ने 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में शादी की थी। शादी समारोह में दोनों के परिवार और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे।