For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Vicky Donor Release Date : दर्शकों को हंसाने के लिए फिर तैयार आयुष्मान खुराना, सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी विक्की

01:01 PM Apr 08, 2025 IST
vicky donor release date   दर्शकों को हंसाने के लिए फिर तैयार आयुष्मान खुराना  सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी विक्की
Advertisement

नई दिल्ली, 8 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

Vicky Donor Release Date : अभिनेता आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री यामी गौतम की फिल्म ‘विक्की डोनर' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने जा रही है। शूजित सरकार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2012 में बड़े पर्दे पर आई थी।

जॉन अब्राहम ने इस फिल्म के साथ निर्माण जगत में कदम रखा था। दिल्ली की पृष्ठभूमि पर बनी ‘विक्की डोनर' आयुष्मान और यामी दोनों की पहली हिंदी फिल्म थी। ‘स्पर्म डोनेशन' जैसे अनोखे विषय की वहज से यह उस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही थी। इसे तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिले थे।

Advertisement

यामी ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर फिल्म के फिर रिलीज होने की मंगलवार को जानकारी दी। उन्होंने फिल्म का पोस्टर साझा किया और लिखा, ‘‘ वह फिल्म जहां से हमारी शुरुआत हुई। सिनेमाघरों में फिर से मिलते हैं। तारीख याद रखें...18 अप्रैल ।''

फिल्म में अन्नू कपूर, डॉली अहलूवालिया और कमलेश गिल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसको ‘पीवीआर-आइनॉक्स क्यूरेटेड शो' के तहत फिर से रिलीज किया जा रहा है।

Advertisement
Tags :
Advertisement