वीआईपी नंबरों के लिए शातिर अब नहीं कर सकेंगे फर्जीवाड़ा
01:36 PM Jun 11, 2023 IST
शिमला, 10 जून (निस)
Advertisement
हिमाचल प्रदेश में वाहनों के वीआईपी नंबरों के पंजीकरण के लिए संशोधित ई-ऑक्शन प्रणाली आरंभ हो गई है। कुछ महीने पहले वीआईपी नंबरों को लेकर बोलीदाताओं के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया था। इसके बाद प्रदेश सरकार ने संशोधित ई-ऑक्शन प्रणाली आरंभ करने का निर्णय लिया। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पुरानी प्रणाली में लोग महज एक हजार रुपये की जमानत राशि देकर बड़ी बोली लगाते थे लेकिन बाद में नंबर नहीं खरीदते थे। ऐसे में विभाग को मजबूरन नंबर ऐसे बोलीदाता को देना पड़ता था जिसने कम बोली लगाई हो। नयी प्रणाली में बोली लगाने वाले को पहले नीलामी राशि का 30 प्रतिशत जमा करवाना होगा। यह राशि नंबर न लेने पर वापस नहीं होगी।
Advertisement
Advertisement