मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

उपराष्ट्रपति की पत्नी सुदेश ने लगाया पीपल

07:29 AM Jul 30, 2024 IST
जनपद के कस्बा सतनाली निवासी भगवती देवी की याद में उपराष्ट्रपति भवन में पौधारोपण करती श्रीमती डॉ.सुदेश धनखड़ व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़। -निस
Advertisement

नारनौल, 29 जुलाई (निस)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में पर्यावरण बचाने को लेकर चलाई जा रही मुहिम में आज सोमवार को उपराष्ट्रपति भवन भी शामिल रहा। एक पेड़ मां के नाम पर्यावरण बचाने की मुहिम के तहत उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी डॉ.सुदेश धनखड़ ने सतनाली निवासी अपनी माता भगवती देवी की याद में उपराष्ट्रपति भवन में पीपल सहित अन्य पेड़-पौधे लगाए। इस अवसर पर श्रीमती डॉ.सुदेश धनखड़ ने कहा कि पर्यावरण बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि मैं अपनी माता भगवती देवी की याद में यह पौधे लगा रही हूं, जो हमेशा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हमें प्रेरित करती थीं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण बचाना हमारे देश के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement