For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Vice President Dhankhar Health : शिक्षा समारोह में अचानक बिगड़ी उपराष्ट्रपति धनखड़ की तबीयत, मंच पर ही हुए बेहोश

06:31 PM Jun 25, 2025 IST
vice president dhankhar health   शिक्षा समारोह में अचानक बिगड़ी उपराष्ट्रपति धनखड़ की तबीयत  मंच पर ही हुए बेहोश
Advertisement

नैनीताल, 25 जून (भाषा)

Advertisement

Vice President Dhankhar Health : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार को यहां कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान बेहोश हो गए। उपराष्ट्रपति भाषण देने के बाद मंच से नीचे उतरकर दर्शकों में बैठे अपने पूर्व संसदीय सहयोगी महेंद्र सिंह पाल की तरफ बढ़े।

उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता पाल 1989 में लोकसभा सदस्य रह चुके हैं और उस दौरान धनखड़ राजस्थान के झुंझनू से सांसद थे। धनखड़ और पाल एक दूसरे को देखकर भावुक हो गये।

Advertisement

एक दूसरे से बात करने के कुछ देर बाद धनखड़ ने पाल को गले लगाया और उनके कंधों पर बेसुध हो गये। कुछ ठीक नहीं होने का अहसास होने पर उपराष्ट्रपति की चिकित्सकीय टीम तुरंत हरकत में आयी और उन्हें होश में लाया गया।

धनखड़ जल्द ही ठीक हो गए और राजभवन के लिए रवाना हो गए, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे। धनखड़ बुधवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement