उपराष्ट्रपति धनखड़ एम्स में भर्ती, हालत स्थिर
07:21 AM Mar 10, 2025 IST
नयी दिल्ली (एजेंसी)
Advertisement
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद शनिवार देर रात करीब 2 बजे एम्स ले जाया गया। उन्हें कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में ‘क्रिटिकल केयर यूनिट’ (सीसीयू) में भर्ती कराया गया है। एक सूत्र ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा रविवार को उनका हाल जानने एम्स पहुंचे। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’
Advertisement
Advertisement