For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कुलपति ने राष्ट्रीय सम्मेलन-2025 की वेबसाइट और ब्रोशर किया लॉन्च

07:09 AM Dec 20, 2024 IST
कुलपति ने राष्ट्रीय सम्मेलन 2025 की वेबसाइट और ब्रोशर किया लॉन्च
कुरुक्षेत्र विवि में राष्ट्रीय सम्मेलन-2025 की आधिकारिक वेबसाइट और ब्रोशर को लांच करते कुलपति। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 19 दिसंबर (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने पर्यावरण अध्ययन संस्थान द्वारा 24 जनवरी को पर्यावरण और स्थिरता विषय पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन-2025 की आधिकारिक वेबसाइट और ब्रोशर को लांच किया। इस अवसर पर कुलपति ने संस्थान के निदेशक प्रो. जितेन्द्र शर्मा व उनकी टीम को उनके प्रयासों के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मेलन पर्यावरण और स्थिरता से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए प्रसिद्ध वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, उद्योग जगत के लोगों और शिक्षाविदों को एक साथ लाएगा। संस्थान के निदेशक प्रो. जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि वेबसाइट पर राष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है, जिसमें पंजीकरण विवरण, कार्यक्रम कार्यक्रम और पेपर जमा करने के दिशा-निर्देश शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ब्रोशर में मुख्य वक्ता डॉ. देवव्रत कंबोज, निदेशक डीआरएल, तेजपुर और अन्य प्रतिष्ठित वक्ताओं प्रो. अनुभा कौशिक जीजीएस आईपीयू, नयी दिल्ली, प्रो. अरुण के सराफ, आईआईटी रुड़की, प्रो. वीके गर्ग, सीपीयू, बठिंडा के बारे में भी जानकारी दी गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पर्यावरण अध्ययन संस्थान में आयोजन समिति से संपर्क किया जा सकता है। इस मौके पर डॉ. हरदीप राय शर्मा, डॉ. मीनाक्षी सुहाग, डॉ. पूजा, डॉ. दीप्ति और डॉ. संदीप मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement