मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हकेवि परिसर में कुलपति ने किया स्पोर्ट्स स्टोर का उद्घाटन

08:11 AM Dec 13, 2024 IST
हकेवि महेंद्रगढ़ परिसर में बृहस्पतिवार को स्पोर्ट्स स्टोर का उद्घाटन करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।-निस

नारनौल,12 दिसंबर (निस)
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने आज विश्वविद्यालय परिसर में स्पोर्ट्स स्टोर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में अकादमिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद की सुविधाओं के विकास से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।
विश्वविद्यालय के एक्सईएन डॉ. रणबीर सिंह व सहायक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के खेल परिसर में लगभग 34 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाले स्पोर्ट्स स्टोर में कार्यालय, स्टोर, महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रसाधन एवं पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रथम महिला प्रो. सुनीता श्रीवास्तव, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. पवन कुमार शर्मा, प्रो. जे.पी. भुक्कर, प्रो. रविंद्र पाल अहलावत सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी व विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement