For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में कुलपति एवं कुलसचिव ने किया आरोग्य कक्ष का शुभारंभ

07:18 AM Jan 10, 2024 IST
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में कुलपति एवं कुलसचिव ने किया आरोग्य कक्ष का शुभारंभ
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में मंगलवार को आरोग्य कक्ष (डिस्पेंसरी) का शुभारंभ करते कुलपति एवं कुलसचिव। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 9 जनवरी (हप्र)
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में कुलपति एवं कुलसचिव ने नए परिसर में आरोग्य कक्ष (डिस्पेंसरी) का शुभारंभ किया। इसका शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके मित्तल एवं डॉ. ऋतु सिंह ने रिबन काटकर किया। कुलपति प्रो. आरके मित्तल ने कहा कि किसी भी व्यक्ति का पूर्ण स्वस्थ होने के लिए मानसिक,शारीरिक एवं सामाजिक स्वास्थ्य का सही होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि संयमित दिनचर्या और नियमित योगाभ्यास के साथ संतुलित आहार हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में सहायक होते हैं, इस आरोग्य कक्ष से विश्वविद्यालय में सभी विद्यार्थी, शिक्षक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी लाभान्वित होंगे। गौरतलब है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति (इमरजेंसी मेडिकल ट्रीटमेंट) के लिए यह आरोग्य कक्ष सप्ताह के सभी दिन कार्य करेगा तथा सप्ताह के दो दिन बुधवार एवं शुक्रवार अपराह्न डॉक्टर से भी परामर्श लिया जा सकेगा। इस अवसर पर डीन प्रोफेसर सुनीता भरतवाल, वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर दीपक कुमार, डॉ मीरा भांबा, डॉ स्नेह लता, प्रो नितिन बंसल,अभियंत्री सलाहकार केके शर्मा, डॉ कल्पना शर्मा एवं विश्वविद्यालय के अन्य कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement