मिशन-2024 संपर्क अभियान पर पानीपत पहुंचे स्वच्छ भारत मिशन के वाइस चेयरमैन
पानीपत, 5 मार्च (वाप्र)
मिशन-2024 के तहत 400 लोकसभा सीटों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए भाजपा के रणनीतिकारों ने माइक्रो लेवल पर काम करना प्रारंभ कर दिया है। लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 10 में से 10 सीटों को जीतने के लिए भाजपा जुट गई है। इसी कड़ी में युवा मतदाता खासकर पहली बार मत डालने वाले फर्स्ट टाइम वोटर्स को साधने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं करनाल लोकसभा के नवनियुक्त विशेष संपर्क अभियान प्रमुख सुभाष चंद्र आज पानीपत पहुंचे। जहां उन का समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों ने लोकसभा विशेष संपर्क प्रमुख बनाये जाने पर स्वागत किया और मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से सबको राम-राम कहते हुए सुभाष चंद्र ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संदेश लेकर घर-घर जा रहे हैं। जन सम्पर्क अभियान के तहत समाज के विभिन्न वर्गों और व्यापारियों से संवाद कर उन्हें सरकार की उपलब्धियों के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गरीब कल्याण की नीतियों से देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश के 60 लाख लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की गारंटी मिली है। इसके अलावा केंद्र सरकार की मुफ्त राशन योजना, उज्ज्वला योजना से महिलाएं और गरीब आदमी सशक्त हुआ है। इस मौके पर सरपंच बबैल विक्की पुहल, अमर चंद शर्मा, रघुबीर बत्तान, नवीन भुम्बक, लाभ सिंह, परवेश, अमित, विनोद, राजेश सरपंच रिसालू, बालिंद्र, सज्जन सिंह, संजय चंडालिया, जीतेंद्र कुमार, रत्न चौहान, प्रिंस, जतिन, सार्थक अठवाल, नरेंद्र राना, विनोद चंडेला, संदीप, नवीन, विकास, गौरव, संदीप, दीपक मालिक, किरपाल सिंह, विनीत, मंदीप शर्मा, शेखपाल महमदपुर, सोहन लाल, अमित ददलाना सहित सैकड़ों युवाओं ने दोनों हाथ उठाकर मोदी सरकार को समर्थन दिया।