अयोध्या से कलश लेकर कालांवाली पहुंची विहिप की टीम
कालांवाली, 10 दिसंबर (निस)
लगभग 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में बनकर तैयार भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में आगामी 22 जनवरी को भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए सभी सनातनियों को आमंत्रित करने के लिए अयोध्या से रविवार को विहिप के विभागाध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, जिलाध्यक्ष हरि कृष्ण, जिला संयोजक गौरव शर्मा कलश लेकर कालांवाली पहुंचे।
इनके कालांवाली में पहुंचने पर सर्वप्रथम श्री हनुमान मंदिर में स्वागत किया और पूजा-अर्चना की। इसके बाद शहर में अक्षत यात्रा, कलश यात्रा व ध्वजारोहण यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान एसडी हाई स्कूल, लिटिल ऐंजल स्कूल की छात्राओं और शहीद भगत सिंह फौजी बैंड बठिंडा ने सुंदर झांकियां प्रस्तुत की। अक्षत यात्रा डबवाली रोड, पुराना थाना रोड, हरियाणा बस स्टैंड, आरा रोड, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग रोड, अनाज मंडी, पंजाब बस स्टैंड, पुरानी मंडी में रेलवे रोड, खुह वाला बाजार से होती हुई श्री गीता भवन में पहुंची। श्री गीता भवन में पूजा-अर्चना के साथ कलश को स्थापित किया गया।
अक्षत यात्रा के दौरान विश्व हिंदू परिषद, भारत विकास परिषद, आरएसएस, श्री दुुर्गा मंदिर, श्री गीता भवन, श्री हनुमान मंदिर, एसएसडी हाई स्कूल, श्री शिव कांवड़ संघ, मातृशक्ति, श्री दुर्गा वाहिनी, श्री गीता भवन महिला मंडल, लिटिल ऐंजल स्कूल, सनातन धर्म महावीर दल, तेरापंथी जैन सभा, श्री कृष्ण गौशााला, श्री स्वर्ण सुधा जैन महादेव नंदीशाला, नंद बाबा गौ सेवा संस्थान, आढ़ती एसोसिएशन, पेस्टीसाइड एसोसिएशन, सहारा सरबत ट्रस्ट, स्वर्णकार सभा, बार एसोसिएशन कालांवाली व डबवाली सहित कई धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक संस्थाओं के सदस्य मौजूद रहे।