मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

श्रद्धालुओं की बस पर हमले के मामले में विहिप ने सौंपा ज्ञापन

08:50 AM Jun 13, 2024 IST
सिरसा में अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती को ज्ञापन सौंपते विश्व हिंदू परिषद के सदस्य। -हप्र

सिरसा, 12 जून (हप्र)
जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी कटरा से शिव खोड़ी जाते समय 9 जून को हिंदू श्रद्धालुओं की बस पर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों के कायराना हमले को लेकर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से बुधवार को एडीसी डा. विवेक भारती को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
दीपक सोलंकी गौरक्षा प्रमुख, अरविंद भारद्वाज नगर सह संयोजक, तरुण शर्मा, अभिषेक, कबीर, चिराग सहित अन्य ने संयुक्त रूप से बताया कि इस घटना में 10 निर्दोष हिंदू तीर्थयात्री मारे गए। यह घटना संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली है। इस दुष्कृत्य से पूरा देश आहत है और तीव्र आक्रोश में है। उन्होंने कहा कि धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी, लेकिन लगता है उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है।
हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं, इन सबके पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है। बजरंग दल मारे गए हिन्दू तीर्थयात्रियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की कि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश दें।

Advertisement

Advertisement