कांवड़ यात्रा से पहले विहिप की मांग : नाम बदलकर होटल चलाने वालों की हो जांच
अनिल शर्मा/निस
रोहतक, 1 जुलाई
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने आगामी कांवड़ यात्रा से पहले हाईवे किनारे मौजूद होटलों और रेस्टोरेंट्स को लेकर चिंता जताई है। संगठन के राष्ट्रीय सह संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने दावा किया कि कुछ होटल संचालक अपनी असली पहचान छुपाकर हिंदू नामों से होटल चला रहे हैं, जिससे कांवड़ यात्रियों की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है।
उन्होंने कहा कि यह श्रद्धालुओं की आस्था के साथ "सोची-समझी साजिश" के तहत किया जा रहा है। जैन ने आरोप लगाया कि कुछ होटलों में जानबूझकर अशुद्धता फैलाई जा रही है, जो चिंताजनक है। उन्होंने मांग की कि इन होटल-रेस्टोरेंट्स का सत्यापन कराया जाए और जिनके खिलाफ शिकायतें हैं, उन्हें अस्थायी रूप से बंद किया जाए।
जैन ने यह भी बताया कि इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा एक पवित्र धार्मिक परंपरा है, इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।
इस बीच प्रशासन की ओर से भी स्पष्ट किया गया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी तरह की अफवाह या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। यूपी प्रशासन के अधिकारी अतुल कुमार ने कहा कि अगर किसी होटल या रेस्टोरेंट के संचालन में गड़बड़ी की पुष्टि होती है, तो उस पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सुरेंद्र जैन ने प्रशासन से यह भी आग्रह किया कि इस वर्ष कांवड़ियों के लिए अतिरिक्त प्रबंध किए जाएं ताकि यात्रा के दौरान उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।