मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नंबर डॉयल करते ही पहुंचेगी पशु डॉक्टरी सुविधा : दलाल

09:15 AM Jan 16, 2024 IST

करनाल, 15 जनवरी (हप्र)
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि अब पूरे हरियाणा में एक नंबर डॉयल करते ही कुछ ही देरी में पशु डॉक्टरी सुविधा उपलब्ध होगी। नंबर डॉयल करते ही डॉक्टर, दवाई और कंपाउंडर से लैस गाड़ी वहां पहुंचेगी और पशु चिकित्सा उपलब्ध करवाएगी। यह स्कीम जल्द ही लांच की जाएगी। यह जानकारी उन्होंने सोमवार को शामगढ़ में स्थित आलू प्रौद्योगिकी केंद्र में आयोजित तृतीय आलू एक्सपो एवं कॉन्क्लेव-2024 के समापन पर कही। जेपी दलाल ने कहा कि किसान परंपरागत खेती से हटकर आलू का बीज बनाकर बेच रहे हैं और नई-नई खेती की तकनीक अपना रहे हैं। नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर ने कहा कि शामगढ़ का आलू प्रौद्योगिकी केंद्र लगातार किसानों के लिए अच्छी सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। मौके पर बागवानी विभाग के महानिदेशक अर्जुन सिंह, वीसी डॉ. बलराज, डॉ. आरके सिंह, डॉ. मोहिंद्र कादियान, डॉ. पीके महेता आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement