For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वेटरन राजकुमार शर्मा ने टेबल-टेनिस में जीता गोल्ड, नेशनल में चयन

09:03 AM Dec 25, 2024 IST
वेटरन राजकुमार शर्मा ने टेबल टेनिस में जीता गोल्ड  नेशनल में चयन
दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में रोहतक के वेटरन टेबल-टेनिस खिलाड़ी राजकुमार शर्मा को गोल्ड मेडल प्रदान करते आयोजक। -हप्र
Advertisement

राेहतक, 24 दिसंबर (हप्र)
दिल्ली स्टेट वेटरन टेबल-टेनिस एसाेसिएशन द्वारा दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय टेबल-टेनिस टूर्नामेंट में रोहतक के वेटरन खिलाड़ी राजकुमार शर्मा ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए गोल्ड मेडल जीता। दिल्ली के भारती पब्लिक स्कूल के टेबल टेनिस हाॅल में करवाए गए इस टूर्नामेंट में राष्ट्रीय वेटरन टीम का चयन भी किया गया है। ये राष्ट्रीय टूर्नामेंट इंदौर में करवाए जाएंगे। गोल्ड मेडल जीतने के बाद राजकुमार शर्मा का चयन नेशनल के लिए भी कर लिया गया है। वह अब दिल्ली स्टेट की ओर से इंदौर में 17 फरवरी से 24 फरवरी तक होने वाले नेशनल ओपन टेबल-टेनिस टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व करेंगे।
इससे पहले राजकुमार शर्मा हैदराबाद में आयोजित नेशनल टूर्नामेंट में एक सिल्वर, जालंधर और श्रीनगर में हुए टूर्नामेंट में एक सिल्वर और दो ब्रांज मेडल जीत चुके हैं। अभिनेता, लेखक, राजनीतिज्ञ व खिलाड़ी राजकुमार शर्मा का कहना है कि खेल स्वास्थ्य के लिए बेहद आवश्यक हैं। किसी भी उम्र में हमें खेल को अपनाने से पीछे नहीं हटना चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement