चिन्हित अपराध के 55 केस का फैसला, 32 में दोषी, बाकी में बरी
हिसार, 2 जनवरी (हप्र)
एनडीपीएस कमर्शियल (नशा तस्करी), पोक्सो एक्ट (नाबालिग बच्चों से दुष्कर्म व अन्य घटनाएं), दुश्कर्म व मर्डर जैसे चिन्हित अपराध के कुल 330 मामले हैं जिले में हैं जिनमें से 55 का ट्रायल पूरा हो गया है और 32 मामलों में दोषियों को सजा हो चुकी है जबकि 13 मामलों में बरी हो चुके हैं। यह जानकारी उपायुक्त अनीश यादव ने बृहस्पतिवार को चिन्हित अपराधों की समीक्षा बैठक के दौरान दी। हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि जिला स्तर पर जांच अधिकारियों का 40-40 के बैच में प्रशिक्षण निरंतर रूप से करवाया जा रहा है ताकि साक्ष्य एकत्रित करने के कार्य व मुकदमें में किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाए ताकि पीडि़त को समय रहते न्याय मिल सके। बैठक में हांसी पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा, बरवाला एसडीएम डॉ वेदप्रकाश बेनीवाल, नारनौंद एसडीएम मोहित महराणा, पुलिस विभाग व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने बताया कि चिन्हित अपराध के 155 मुकदमें अंडर ट्रायल स्टेज पर तथा 10 मुकदमें अंडर इन्वेस्टिगेशन हैं। इसी
प्रकार एनडीपीएस के तहत दर्ज 109 मुकदमों में से 11 पर निर्णय आ चुका है।
उन्होंने कहा कि मामले सभी चिह्नित अपराध के तहत आते हैं। ऐसे मामलों में गहनता से जांच कर केस अदालत में पेश किया जाए और न्यायवादी सुनिश्चित करे कि किसी भी मामले में दो महीने से ज्यादा की तारीख न मिले। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि कोई भी अपराधी कोर्ट में ठोस पैरवी न होने की वजह से बचकर नहीं निकलना चाहिए। कोर्ट में पेशी से पूर्व साक्ष्यों और तथ्यों की मजबूती सुनिश्चित की जाए।