मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पदमा स्कीम के तहत बनाया जाएगा वेंचर कैपिटल फंड

08:34 AM Jul 08, 2023 IST

चंडीगढ़, 7 जुलाई (ट्रिन्यू)
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पदमा स्कीम (प्रोग्राम टू एक्सीलेरेट डेवलेपमेंट फॉर एमएसएमई एडवाॅन्समेंट) के तहत राज्य में निवेशकों का झुकाव बढ़ा है, इससे जहां युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी, वहीं प्रदेश में संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा।
डिप्टी सीएम, जिनके पास उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का प्रभार भी है, ने यह जानकारी शुक्रवार को यहां पदमा योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद दी। इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री अनूप धानक भी उपस्थित थे।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि पदमा स्कीम के तहत जो कलस्टर बनाए जाते हैं, उनकी भूमि की शर्त को 100 एकड़ की बजाय 25 एकड़ कर दिया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक निवेशक इसके लिए आवेदन कर सकें। उन्होंने बैठक के बाद बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा पदमा में भी वेंचर कैपिटल फंड स्थापित किया जाएगा ताकि वन ब्लॉक वन प्रोडक्ट के तहत अधिक से अधिक युवा आंत्रप्रेन्योर बन सकें।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कैपिटलजाएगाबनायावेंचरस्कीम