मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वेंडर ने साइट अलाॅटमेंट पर जताया गुस्सा

06:41 AM Sep 04, 2021 IST

पंचकूला/चंडीगढ़, 3 सितंबर (नस)

Advertisement

पंचकूला नगर निगम की ओर से सेक्टर 2, 15, 8 और सेक्टर 19 में वेंडिंग जोन के लिए 111 साइट्स का शुक्रवार को ड्रा निकाला। इनमें कुछ विक्रेताओं ने यह कह कर विरोध किया कि वह जिन जगहों पर सालों से व्यापार करते आ रहे थे, वहां की बजाय उन्हें अन्य सेक्टर में साइट अलाॅट की गई। हालांकि, निगम के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि वेंडरों को उनके आवेदन के मुताबिक ही साइट अलाट की गई है।

नगर निगम के अधिकारी सयंम गर्ग के मुताबिक पंचकूला वेंडिंग जोन अलाॅटमेंट के लिए सेक्टर 5 में 111 साइट का ड्रा निकाला गया। इनमें सेक्टर 2, 15, 8 और 19 सेक्टर की साइट वेंडरों को अलाॅट की गई है। उधर, कुछ वेंडरों का कहना है कि उन्होंने अपने सेक्टरों में साइट के लिए आवेदन किया था जबकि उन्हें दूसरे सेक्टर में साइट अलाट कर दी है। उनके मुताबिक सेक्टर 19 में जगह अलाट की गई जबकि वे सालों से सेक्टर 15 में रेहड़ी लगा रहे थे। उनका कहना है सेक्टर 19 में बरसात का पानी उनकी रेहड़ी फड़ी को नुकसान पहुंचाएगा और व्यापार की दृष्टि से उन्हें उचित दाम नहीं मिलेगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
अलाॅटमेंटगुस्सा,जतायावेंडर