For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोलन शहर में येलो लाइन में होगी गाड़ी पार्क, नहीं तो कटेगा चालान

07:24 AM Jul 12, 2025 IST
सोलन शहर में येलो लाइन में होगी गाड़ी पार्क  नहीं तो कटेगा चालान
Advertisement
सोलन, 11 जुलाई (निस)
नगर निगम सोलन शहरवासियों की सुविधा के लिए अब जहां सड़क पर स्पेस है, वहां येलो लाइन लगाने जा रहा है। यह लाइन लगने के बाद इसके भीतर लोग अपनी गाड़ियों को पार्क कर सकेंगे। इससे जहां शहरवासियों को पार्किंग सुविधा मिलेगी, वहीं निगम की इनकम में भी बढ़ोतरी होगी। पार्किंग सु्विधा प्रदान करने  लिए नगर निगम ने 5 लाख रुपए का टेंडर निकाला है।
हालांकि अभी शहर में मानसून सीजन चल रहा है, जिसके चलते सड़कों पर फिसलन है इसलिए येलो लाइन नहीं लगाई जा रही। निगम की मानें तो इस लाइन के लगने के बाद सीधा फायदा चालकों को होगा। गौरतलब है की शहर में पिछले कई दशकों से पार्किंग की समस्या विकराल होती जा रही है।
निगम की मानें तो माल रोड पर भी जहां स्पेस है, वहां लाइन लगाई जाएगी। निगम की मानें तो शुरुआती चरण में मुख्य सड़कों पर लाइन लगाने की योजना है, लेकिन आने वाले दिनों में सभी वार्डों में भी इसी प्रकार से येलो लाइन लगाई जाएगी।
ताकि लोग वाहन खड़ा कर सके और निगम की आमदनी में भी बढ़ोतरी हो।
शहर के अधिकतर वाहन चालकों को पार्किंग की समस्या है। लिहाजा लाइन लगने से इसका सीधा फायदा मिलेगा।
नगर निगम सोलन लगातार शहर को सुविधा प्रदान करने के कार्यों में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में नगर निगम ने जहां सड़क पर खुला स्पेस है। वहां येलो लाइन लगाने का  फैसला किया है। लोग इसी लाइन के अंदर अपनी गाडिय़ों को पार्क कर सकेंगे। वहां उनका चालान भी नहीं होगा और लोगों को पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी। 
-ऊषा शर्मा, मेयर, नगर निगम सोलन।  
Advertisement
Advertisement
Advertisement