मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे बजाने वाले वाहन होंगे जब्त

10:32 AM Jul 22, 2024 IST
Advertisement

हथीन, 21 जुलाई (निस)
जिला पुलिस कप्तान चंदर मोहन ने कांवड़ियों के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं। इनके मुताबिक जिले में कांवड़ यात्री डीजे नहीं बजा सकेंगे। डीजे लगे वाहन जब्त होंगे और वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। कांवड़ लेने के लिए जाने वालों को संबंधित पुलिस थाने में अपना पूरा नाम-पता और मोबाइल नंबर देना होगा। मुस्लिम बहुल गांवों में अलग से पुलिस तैनात होगी। एसपी ने बताया कि कांवड़ यात्रा सोमवार से शुरू होकर तीन अगस्त तक चलेगी। कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए 22 पुलिस नाके लगाए गए हैं। तीन इंटर स्टेट पुलिस नाके होंगे। मुख्य चौक-चोराहों पर बैरिकेडिंग करवाई जाएगी। गदपुरी व करमन टोल प्लाजा पर यात्रियों के लिए 2 लाइन होंगी। इसके अलावा 13 पीसीआर व 24 राइडर 24 घंटे गस्त करेंगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement