मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हॉल के सामने खड़े वाहनों से लगा जाम, बैंक्वेट हॉल मालिक के खिलाफ केस दर्ज

08:52 AM Nov 19, 2024 IST

फरीदाबाद, 18 नवंबर (हप्र)
देव उठनी एकादशी के साथ ही नवम्बर माह में शादियों का सीजन आरम्भ हो गया है और अब लगातार शादियां होती रहेगी। आजकल शहर में ज्यादातर शादियां बैंक्वेट हॉल व मैरिज गार्डन में होती है और शादी में शामिल होने के लिए अतिथि, जानकार अपने वाहनों से आते है जिस संबंध में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से बनाए रखने के पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल के दिशा-निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र के सभी बैंकट हॉल व मैरिज गार्डन के मालिक व संचालकों को सूचित किया हुआ है कि शादी समारोह के दौरान वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए। पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि 17 नवंबर को सुरजकुण्ड क्षेत्र के शादी समारोह स्थल खालसा गार्डन, आनन्दा फार्म नजदीक सिद्धदाता आश्रम व आशु गार्डन सुरजकुण्ड रोड तथा 18 नवंबर को खालसा व राज गार्डन नजदीक सिद्धदाता आश्रम चौक शादी समारोह स्थलों पर गाड़ियों की पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के कारण जाम की स्थिति थी।

Advertisement

Advertisement