धुंध के चलते टकराये वाहन
अबोहर, 18 दिसंबर (निस)
मौसम की पहली धुंध आते ही वाहन दुर्घटनाएं शुरू हो गई है। इसी के चलते अबोहर श्रीगंगानगर रोड स्थित गांव कल्लरखेड़ा में कल देर रात एक ट्रक लकड़ियों से भरी ट्राली में टकरा गया तो वहीं आज सुबह धुंध के कारण अबोहर में दो कारें आपस में भिड़ गईं। जिससे दोनों कारों का नुक्सान हुआ है।
सूचना मिलते ही संबंधित पुलिस मौके पर पहुंची और हादसाग्रस्त वाहनों को हाईड्रा की मदद से सड़क के किनारे करवाया। इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार अबोहर के गांव कलरखेड़ा के ओवर ब्रिज पर कल देर रात लकड़ियों से लदी एक ट्रैक्टर-ट्राली खराब होने के कारण उसका चालक उक्त ट्राली को सड़क किनारे छोड़कर कहीं चला गया कि रात करीब अढाई बजे जोधपुर के फलौदी से श्री अमृतसर के लिए नमक लेकर आ रहा ट्रक उक्त पुल पर पहुंचा तो घनी धुंध के चलते ट्रक चालक आयुब खान को ट्राली न दिखाई देने से उसका ट्रक ट्राली में जा घुसा। ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जबकि आयुब खान को भी मामूली चोटें आईं।
वहीं एक अन्य घटनाक्रम में अबोहर के किल्लियावाली चौक पर आज सुबह धुंध के कारण दो कारों में जोरदार टक्कर हो गई।