For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लाडोवाल टोल बैरियर पर बिना टोल दिए निकल रहे वाहन, हर रोज 1 करोड़ रुपये का नुकसान

01:24 PM Jun 17, 2024 IST
लाडोवाल टोल बैरियर पर बिना टोल दिए निकल रहे वाहन  हर रोज 1 करोड़ रुपये का नुकसान
Advertisement

निखिल भारद्वाज/ट्रिन्यू
लुधियाना, 17 जून
किसान यूनियनों ने लाडोवाल टोल बैरियर पर सोमवार को दूसरे दिन भी धरना जारी रखा और वाहन कंपनी को कोई टोल शुल्क दिए बिना गुजर रहे हैं। टोल कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 24 घंटे में औसतन करीब 40,000 वाहन टोल बैरियर पार करते हैं और रोजाना करीब 1 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। गौरतलब है कि लाधोवाल टोल पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा है। यहां कार की एक तरफ की यात्रा के लिए 220 रुपये का खर्च आता है। इतना ही नहीं, अगर किसी वाहन में फास्ट टैग नहीं है तो उसे सिर्फ एक तरफ की यात्रा के लिए 430 रुपये टैक्स देना होगा। पिछले एक साल में इस टोल की दरें तीन बार बढ़ाई जा चुकी हैं. किसान मांग कर रहे हैं कि दरों को न्यूनतम तक कम किया जाना चाहिए ताकि यात्रियों को अत्यधिक टोल शुल्क से राहत मिल सके।
लुधियाना की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने कहा कि एसडीएम किसानों से बात करने के लिए टोल बैरियर पर जाएंगे ताकि कोई सौहार्दपूर्ण समाधान निकाला जा सके। टोल शुल्क में नवीनतम संशोधन के अनुसार, कार मालिक को एकल यात्रा के लिए 220 रुपये (पहले 215 रुपये) और वापसी यात्रा के लिए 330 रुपये (पहले 225 रुपये) चुकाने पड़ रहे हैं। हल्के वाहन मालिक एक दिन के भीतर वापसी यात्रा के लिए 535 रुपये (पहले 520 रुपये) का भुगतान कर रहे हैं। बस और ट्रक चालक अब एकल यात्रा के लिए 745 रुपये (पहले 730 रुपये) और वापसी यात्रा के लिए 1,120 रुपये (पहले 1,095 रुपये) का भुगतान कर रहे हैं, जबकि अधिक भारी निर्माण वाहनों (तीन धुरी तक) को एकल यात्रा के लिए 815 रुपये का भुगतान करना पड़ता है ( पहले 795 रुपये) और वापसी यात्रा के लिए 1,225 रुपये (पहले 1,190 रुपये)। सात और अधिक धुरी वाले वाहनों को वापसी यात्रा के लिए 2,085 रुपये की तुलना में 2,140 रुपये का भुगतान करना होगा। NHAI के अनुसार अगला टोल शुल्क संशोधन 31 मार्च, 2025 को होगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement