टांगरी पुल पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद
पंचकूला, 1 जुलाई (हप्र)
उपायुक्त ने कहा कि मानसून के सीजन के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा प्रबंधन के लिए सभी अधिकारी गंभीरता से काम करें। उपायुक्त मोनिका गुप्ता मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में बाढ़ नियंत्रण उपायों एवं उपलब्ध संसाधनों के संबंध में आयोजित अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि बारिश के मौसम में दुर्घटना की आशंका को देखते हुए श्यामटू से अमराला ब्रिज और साइट नंबर 53, टांगरी पुल ( यह पुल गांव बरवाला से पुलिस चौकी, गांव मौली के रास्ते में टांगरी नदी पर बना हुआ है) पर वाहनों की आवाजाही बंद रखने का निर्णय लिया गया है। साथ ही संबंधित विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए। नालों को कवर करने के संबंध में भी उपायुक्त ने विस्तृत जानकारी ली और काम को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
इस दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मोरनी, रायपुर रानी और थापली आदि क्षेत्रों में विभाग की जेसीबी मशीनों की तैनाती के साथ ही पाईप की व्यवस्था कर ली गई है। साथ ही सभी स्थानों पर कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। सड़क कटाव होने की स्थिति में जल्द से जल्द मार्ग को दुरुस्त कर पानी की निकासी का उचित प्रबंध करने के संबंध में उपायुक्त ने निर्देश दिए। उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नदियों के जल स्तर के संबंध में लगातार अपडेट दें। उपायुक्त ने कालका में ड्रैनों की सफाई के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करवाने के लिए कहा।