मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सब्जी व अन्य फसलाें पर भी पड़ा असर

09:59 AM May 29, 2024 IST
कुरुक्षेत्र में भीषण गर्मी के चलते झुलसी टमाटर की पौध। -हप्र

कुरुक्षेत्र (हप्र) : भीषण गर्मी का असर सब्जियों व फलों पर भी पड़ना शुरू हो गया है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार इस का सीधा असर सब्जियों एवं फल फूल की खेती करने वाले किसानों पर पड़ रहा है। वहीं, उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिन और अत्याधिक गर्मी होने व लू के चलने की संभावना जताई है। ऐसे में नागरिकों को विशेष सावधानी व बचाव करने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुरूप तापमान अधिक होने की स्थिति में कड़ी मेहनत का कार्य न करें। इसके अलावा शरीर में पानी की कमी करने वाले चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड शीतल पेय जैसे पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए। उच्च प्रोटीन युक्त व बासी भोजन न खाएं। कमजोरी, चक्कर आना, सिर दर्द, दौरे जैसे हीट स्ट्रोक, हीट रैश के संकेतों को पहचानें। यदि आप बेहोशी या बीमार महसूस करें तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। छोटे बच्चों व बुजुर्गों की विशेष देखभाल जरूरी है। लू से बचाव के लिए पर्याप्त पानी पीएं और भले ही प्यास न लगी हो।

Advertisement

Advertisement