मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पारा चढ़ने से सब्जियों के दाम में लगी ‘आग’

09:52 AM Jun 25, 2024 IST
जगाधरी में सोमवार को बाजार में लगी सब्जी की दुकान। -निस

जगाधरी, 24 जून (निस)
दो माह तक पड़ी प्रचंड गर्मी से इस बार सब्जी के दाम में भी ‘आग’ लग गयी है। अदरक व हरी मटर 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहे हैं। मंडी में 80 फीसदी सब्जियां महंगे भाव में बिक रही है। जानकारी के अनुसार, परचून में मटर 200 रुपये प्रति किलोग्राम, नींबू 150 रुपये, करेला 35 रुपये, भिंंडी 40 रुपये, घीया 60 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है। वहीं अदरक दो सौ रुपये प्रति किलोग्राम मिल रहा है। बंद गोभी 80 रुपये, अरबी 45 रुपये, शिमला मिर्च 60 रुपये, बैंगनी 55 रुपये, प्याज 40 रुपये, फ्रेंबीन, परवल,आलू भी तेजी पर हैं। लहसून भी 150 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। सब्जी विक्रेता कंवल नयन, डिंपल जैन, काका का कहना है कि इस बार दो माह तक रिकार्ड गर्मी पड़ी। इससे पानी की किल्लत के चलते सब्जियों की पैदावार कम रही, दूसरे तेज गर्मी में सब्जियांं सड़ भी गई। सब्जियां हिमाचल प्रदेश से आ रही हैं। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बरसात के मौसम में कुछ सब्जियों के दाम कम होने की उम्मीद है।

Advertisement

Advertisement