मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

तेज गर्मी में सब्जियों व तरबूज की फसल जली, किसान परेशान

11:43 AM Jun 02, 2024 IST
Advertisement

लोहारू, 1 जून (निस)
गर्मी की वजह से किसानों की सब्जियों, तरबूज आदि की फसल जल गई। भावांतर भरपाई योजना भी किसानों के काम नहीं आ रही। धोलिया कुआ ढाणी के किसान अनिल सैनी, रामकिशन, रमेश आदि ने शनिवार को बताया कि उनके पास पूर्वजों की मात्र दो-चार बीघा जमीन ही हिस्से में है। गर्मियों में तरबूज की अधिक मांग को देखते हुए उन्होंने इस बार कर्ज लेकर इस भूमि पर तरबूज की खेती की थी। सिंचाई के पानी के अभाव में सब्जियों, तरबूज आदि की फसल जल गई। उन्होंने नलकूपों से पानी लेने का आग्रह किया तो भिवानी के बड़े पावर हाउस में ट्रांसफार्मर जल गए। अब तो कृषि के लिए 24 घंटे में बमुश्किल दो घंटे बिजली आ रही है। इस हालत में लागत भी डूब जाने से वे बुरी तरह निराश हो गए हैं। सरकार की भावांतर भरपाई योजना के बारे में पूछने पर इन किसानों ने बताया कि सरकारी दफ्तरों में कोई सहयोग नहीं देता।

Advertisement
Advertisement
Advertisement