For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Veera Dheera Sooran Release : फैंस का इंतजार हुआ खत्म, विक्रम की फिल्म 'वीरा धीरा सूरन' 27 मार्च को होगी रिलीज

02:30 PM Jan 24, 2025 IST
veera dheera sooran release   फैंस का इंतजार हुआ खत्म  विक्रम की फिल्म  वीरा धीरा सूरन  27 मार्च को होगी रिलीज
Advertisement

चेन्नई, 24 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Veera Dheera Sooran Release : तमिल सुपरस्टार विक्रम की फिल्म "वीरा धीरा सूरन" 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। "सेतुपति", "सिंधुबाध" और "चिट्ठा" जैसी फिल्मों से चर्चा में आए एसयू अरुण कुमार ने यह फिल्म लिखी और निर्देशित की है।

विक्रम (58) ने अपने सोशल मीडिया पेज पर रिलीज की तारीख के साथ फिल्म का एक पोस्टर साझा किया। इस फिल्म को रिया शिबू की एचआर पिक्चर्स के तले बनाया गया है, जिसने इससे पहले "ठग्स" और "मुंबईकर" जैसी फिल्में बनाई हैं।

Advertisement

"वीरा धीरा सूरन" में एसजे सूर्या, दुशारा विजयन और सूरज वेनजारामो भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे। खबरों के मुताबिक, निर्माता ने फिल्म को दो भागों में बांटा है।

दिलचस्प है कि फिल्म का दूसरा भाग पहले रिलीज होगा, उसके बाद पहले भाग को रिलीज किया जाएगा। विक्रम हाल ही में पा रंजीत की फिल्म "थंगलन" में नजर आए थे।

Advertisement
Tags :
Advertisement