गुरु गोविंद सिहं के साहिबजादो की शहादत की याद मे समालखा के चंदन स्कूल में मनाया वीर बाल दिवस
समासखा, 26 दिसम्बर (निस)
दुर्गा कालोनी स्थित चंदन बाल विकास पब्लिक स्कूल में बृहस्पतिवार को शहीद उधम सिंह जयंती तथा वीर बाल दिवस मनाया गया। धर्म व देश की खातिर अपने जीवन का बलिदान देने वाले गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को श्रद्धांजलि दी गई। भाषण व कविताओं के माध्यम से गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों के बलिदान की कहानी बताई गई। कक्षा आठवीं के बच्चों ने चार साहिबजादे नामक नाटक की सुन्दर प्रस्तुति दी। साथ ही प्रोजेक्टर पर एनीमेशन वीडियो के माध्यम से बच्चों को गुरु गोविंद सिंह जी के शहीद परिवार की कहानी दिखाई। कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों में शहीद उधम सिंह की जीवनी पर आधारित पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों ने चारों साहिबजादो तथा वीर उधम सिंह की आकृतियां बनाई। स्कूल प्रधानाचार्या पारुल जैन ने बच्चों को वीर शहीदों की शहादत के बारे में बताते हुए देश व अपने धर्म के प्रति एकनिष्ठ होने की प्रेरणा दी।