न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में मनाया वीर बाल दिवस
यमुनानगर (हप्र)
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल, यमुनानगर में वीर बाल दिवस पर मनाया गया। इस विशेष अवसर पर छात्रों को साहिबजादों की बलिदान गाथा से अवगत कराने के लिए प्रेरणादायी फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। इन फिल्मों ने बच्चों को गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों की वीरता और बलिदान की अद्भुत कहानी के बारे में बताया। विद्यालय में विशेष सत्र आयोजित कर छात्रों को बताया गया कि साहिबजादों ने किस प्रकार मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्हें यह भी समझाया गया कि इस दिन को वीर बाल दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है और इससे हमें क्या प्रेरणा मिलती है। स्कूल में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों- पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, सलोगन राइटिंग का आयोजन किया गया। छात्रों ने इस अवसर पर अपनी कला और रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए पोस्टर बनाए, जिनमें साहिबजादों की वीरता और बलिदान को दर्शाया गया। प्रधानाचार्या डॉ. बिंदु शर्मा ने कहा कि उनके जीवन से हम सीख सकते हैं कि धर्म, नैतिकता, और सच्चाई के लिए कभी समझौता नहीं करना चाहिए। विद्यालय के चेयरमैन जीएस शर्मा ने कहा कि हमें सच्चाई और न्याय के लिए अडिग रहना चाहिए।