मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

Video: अमेरिका में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में गूंजे वैदिक मंत्र

10:34 AM Aug 22, 2024 IST
कन्वेंशन में वैदिक मंत्रोच्चार करते पंडित। वीडियो ग्रैब

शिकागो, 22 अगस्त (भाषा/एएनआई)

Advertisement

Democratic National Convention: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस की आधिकारिक घोषणा के लिए जारी डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (डीएनसी) के बुधवार को तीसरे दिन की शुरुआत पहली बार वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई, जिसमें पुजारी ने देश की एकजुटता की प्रार्थना की।


भारतीय-अमेरिकी पुजारी राकेश भट्ट ने शिकागो में आयोजित डीएनसी के तीसरे दिन की कार्यवाही औपचारिक रूप से शुरू करते हुए कहा, 'भले ही हमारे बीच मतभेद हों, लेकिन जब राष्ट्र की बात आती है तो हमें एकजुट होना चाहिए और यह हमें सभी के लिए न्याय की दिशा में ले जाता है।'

Advertisement

पुजारी ने कहा, 'हमें एकजुट होना चाहिए। ईश्वर करे कि हमारे मस्तिष्क एक जैसा सोचें। हमारे दिल एक साथ धड़कें। सब कुछ समाज की बेहतरी के लिए होना चाहिए। ईश्वर करे कि हम शक्तिशाली बनें, ताकि हम एकजुट होकर अपने देश को गौरवान्वित कर सकें।'

मैरीलैंड के श्री शिव विष्णु मंदिर के पुजारी भट्ट बेंगलुरु के मूल निवासी हैं। वह एक माधव पुजारी हैं जिन्होंने अपने गुरु एवं उडुपी अष्ट मठ के पेजावर स्वामीजी से ऋग्वेद और तंत्रसार (माधव) आगम का ज्ञान प्राप्त किया। भट्ट ने कहा, 'पूरा ब्रह्मांड एक परिवार हैं। सत्य हमारा आधार है और यही स्थाई भी है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह हमें असत्य से सत्य की ओर, अंधकार से प्रकाश की ओर और मृत्यु से अमरत्व की ओर ले जाए। ओम शांति शांति शांति।'

तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी, अंग्रेजी, तुलु और संस्कृत भाषाओं के जानकार भट्ट के पास तीन भाषाओं-संस्कृत, अंग्रेजी और कन्नड़ में स्नातक और परास्नातक की डिग्री है। डेमोक्रेटिक पार्टी के वित्तीय मामलों के उप प्रमुख अजय भुटोरिया ने कहा, 'राकेश भट्ट द्वारा आज डीएनसी में वैदिक विधि से पूजा अर्चना किया जाना एक महत्वपूर्ण क्षण है, जो समावेशिता और विविधता के प्रति डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।'

भुटोरिया ने कहा, 'भारतीय अमेरिकी समुदाय की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपराओं को ऐसे प्रमुख मंच पर सम्मानित होते देखना उत्साहजनक है। यह क्षण अमेरिकी समाज के भीतर हमारे समुदाय के बढ़ते प्रभाव और उसकी बढ़ती मान्यता को दर्शाता है।'

टिम वाल्ज ने उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी स्वीकारी

मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज (tim walz) ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी बुधवार रात स्वीकार कर ली। वाल्ज ने ‘डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन' में अपने संबोधन के दौरान वहां मौजूद लोगों का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, 'हम सभी आज रात यहां एक ही वजह से एकत्र हुए हैं और वह यह है कि हम इस देश से प्यार करते हैं।' पार्टी के इस सम्मेलन में हजारों ‘डेलीगेट' (प्रतिनिधि) हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिन पर लाल, सफेद और नीले रंग से ‘कोच वाल्ज' लिखा था।

वाल्ज ने नेब्रास्का में बिताए समय और मिनेसोटा में फुटबॉल सिखाने आदि का जिक्र करते हुए लोगों से कहा,'इस लड़ाई को दिलचस्प बनाने के लिए आपका आभार।' जब वाल्ज ने अपनी बेटी ‘होप' के जन्म में आई बाधाओं का जिक्र किया तो उनकी बेटी ने हाथों से दिल का आकार बनाकर अपने पिता के प्रति प्रेम व्यक्त किया। वाल्ज का संबोधन सुनकर भावुक हुए उनके बेटे ‘गस' ने चिल्लाकर कहा,' ये मेरे पिता हैं।'

Advertisement
Tags :
Democratic National ConventionDNCHindi NewsInternational newsKamala Harristim walzUS Presidential ElectionVedic Mantraअंतरराष्ट्रीय समाचारअमेरिकी राष्ट्रपति चुनावकमला हैरिसटिम वाल्जडीएनसीडेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशनवैदिक मंत्रहिंदी समाचार
Advertisement