वेदांता इंटरनेशनल स्कूल की टीम का चयन
नरवाना (निस) : वेदांता स्कूल की टीम का गणतंत्र दिवस समारोह के लिए हुआ चयन वेदांता इंटरनेशनल स्कूल, कलौदा खुर्द की सांस्कृतिक कार्यक्रम हरियाणवी डांस टीम का चयन नरवाना में 26 जनवरी को होने वाले उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए हुआ है। वेदांता के विद्यार्थी हर वर्ष इस समारोह में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। विद्यालय के अध्यक्ष रवि श्योकंद, डायरेक्टर इंजीनियर प्रदीप नैन और प्राचार्या वीना डारा ने चयनित विद्यार्थियों व शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। प्राचार्या वीना डारा ने बताया कि नरवाना ब्लॉक के लगभग 12 स्कूलों ने इस चयन प्रक्रिया में भाग लिया, जिसमें से वेदांता स्कूल का चयन होना विद्यालय के लिए गर्व की बात है। चयन आज गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नरवाना में आयोजित हुआ। डायरेक्टर इंजीनियर प्रदीप नैन ने कहा, हमारे विद्यालय के होनहार विद्यार्थी अपनी मेहनत और अनुभव से हर वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त करते हैं।