For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वेदांता ने भाजपा को दिया 97 करोड़ का चंदा, कांग्रेस को 10 करोड़

07:36 AM Jul 14, 2025 IST
वेदांता ने भाजपा को दिया 97 करोड़ का चंदा  कांग्रेस को 10 करोड़
Advertisement

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (एजेंसी)
अरबपति उद्योगपति अनिल अग्रवाल की खनन कंपनी वेदांता लिमिटेड द्वारा सत्तारूढ़ भाजपा को चंदा राशि 2024-25 में चार गुना बढ़कर 97 करोड़ रुपये रही। यह राशि 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में सिर्फ 26 करोड़ रुपये थी।
कंपनी की ताजा वार्षिक रिपोर्ट उसने पिछले वित्त वर्ष में कुल 157 करोड़ रुपये का राजनीतिक चंदा दिया, जो 2023-24 में 97 करोड़ रुपये था। रिपोर्ट के अनुसार, एक तरह जहां भाजपा को दिया गया चंदा चार गुना हो गया, वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को दिया गया चंदा घटकर सिर्फ 10 करोड़ रुपये रह गया। बीते वित्त वर्ष में कंपनी ने बीजू जनता दल को 25 करोड़ रुपये (इससे पिछले वित्त वर्ष में 15 करोड़ रुपये), झारखंड मुक्ति मोर्चा को 20 करोड़ रुपये (इससे पिछले वित्त वर्ष में पांच करोड़ रुपये) और कांग्रेस को 10 करोड़ रुपये (पिछले वित्त वर्ष में भी 49 करोड़ रुपये) का चंदा दिया।
वेदांता राजनीतिक दलों को चंदा देने के मामले में सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। वित्त वर्ष 2022-23 में इसने राजनीतिक दलों को कुल 155 करोड़ रुपये और 2021-22 में 123 करोड़ रुपये का चंदा दिया था। हालांकि, इन वित्त वर्षों के लिए चंदा पाने वाले राजनीतिक दलों का ब्योरा नहीं दिया गया। कंपनी ने चुनावी बॉन्ड (अब रद्द हो चुके) के माध्यम से 2017 से राजनीतिक दलों को 457 करोड़ रुपये का चंदा दिया है। वेदांता का जनहित इलेक्टोरल ट्रस्ट, राजनीतिक दलों को चंदा देने के लिए कंपनियों द्वारा स्थापित एक दर्जन से अधिक चुनावी न्यास में से एक है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement