Vastu Tips For Tulsi: तुलसी के पास कभी नहीं रखना चाहिए ये 6 चीजें
- चंडीगढ़, 3 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Vastu Tips For Tulsi: तुलसी को हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र व महत्वपूर्ण पौधा माना जाता है। मान्यता है कि घर में तुलसी रखने से ना सिर्फ सकारात्मक उर्जा का वास होता है बल्कि इससे आर्थिक समस्याएं भी दूर रहती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में तुलसी का पौधा रखना बेहद अच्छा माना जाता है। हालांकि वास्तु शास्त्र तुलसी स्थापित करते समय उसके साथ कुछ चीजों का रखना वर्जित माना जाता है।
-ऐसी मान्यता है कि तुलसी के साथ शिवलिंग को स्थापित नहीं करना चाहिए। कुछ लोग तुलसी के गमले में शिवलिंग रख देते हैं लेकिन ऐसा वर्जित है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान शिव ने तुलसी के पति का वध किया था इसलिए गमले में शिवलिंग या भगवान भोलनाथ से जुड़ी कोई चीज ना रखें।
-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी के साथ प्रथम पूजनीय भगवान गणेशजी की मूर्ति आदि भी नहीं रखनी चाहिए क्योंकि उन्होंने ब्रह्मचारी होने के कारण तुलसी जी का विवाह प्रस्ताव ठुकरा दिया था। इससे नाराज होकर तुलसी जी ने गणेशजी को दो विवाह का श्राप दिया था।
-वास्तु के मुताबिक, तुलसी के पास जूते चप्पलों या शू-रैक भी ना रखें क्योंकि इसमें माता लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में तुलसी के पास जूते-चप्पल रखने से घर में आर्थिक समस्याएं हो सकती हैं।
-शास्त्रों के मुताबिक, तुलसी के पौधे के पास झाड़ू नहीं रखनी चाहिए। इससे तुलसी जी का अपमान समझा जाता है और घर में दरिद्रता आती है।
-वास्तु के मुताबिक, तुलसी के पास कांटेदार पौधे रखना भी वर्जित माना जाता है। इसके अलावा तुलसी के पास शमी का पौधा भी नहीं रखना चाहिए। इनकी बजाए आप तुलसी के पास मनी प्लांट जैसे पौधे रखें।
-तुलसी के पास कूड़ादान भी नहीं रखना चाहिए। मान्यता है कि इससे तुलसी माता नाराज हो सकती हैं, जिससे आर्थिक परेशानियां बढ़ सकती हैं।