Vastu Shastra : पीपल के पेड़ में त्रिदेव का वास, घर में उग आए तो ना करें ये काम
चंडीगढ़ , 19 जनवरी (ट्रिन्यू)
Vastu Shastra : हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को शुभ माना जाता है लेकिन अगर यह घर में उग आए तो इसे अशुभ माना जाता है। लोग पीपल के पेड़ के नीचे दीया जलाते हैं लेकिन फिर इसे घर में लगाना शुभ क्यों नहीं माना जाता। वास्तु शास्त्र और कई सांस्कृतिक मान्यताओं में घर के अंदर पीपल का पेड़ उगना सकारात्मक नहीं माना जाता है इसलिए इसे हटाने की सलाह दी जाती है।
पीपल के पेड़ को लेकर मान्यताएं
ऐसा कहा जाता है कि पीपल के पेड़ में भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश वास करते हैं। हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को पवित्र माना जाता है और इसकी बहुत पूजा की जाती है। माना जाता है कि पीपल के पेड़ में देवताओं का वास होता है इसलिए रोजाना इसपर जल चढ़ाना शुभ माना जाता है लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे घर में रखना उचित नहीं माना जाता है।
क्या कहता है वास्तुशास्त्र?
- वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर पीपल के पेड़ की छाया घर पर पड़ती है तो उसे भी अशुभ माना जाता है क्योंकि इससे घर की तरक्की में बाधा आती है। ऐसा घर कई तरह की परेशानियों से ग्रस्त रहता है।
- वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि पीपल के पेड़ में देवी-देवताओं का वास होता है और इसलिए इसकी पूजा दिन-रात और हर दिन करनी चाहिए। पूजा करने वाले को अपने जीवन में तपस्या से दूर रहना चाहिए।
क्या कहता है विज्ञान?
वहीं, विज्ञान के मुताबिक, पीपल का पौधा ऑक्सीजन देने वाले पौधों में सबसे बेहतरीन है लेकिन यह पूरे दिन में 2 घंटे के लिए बहुत अधिक कार्बन डाई-आक्साइड भी छोड़ता है, जो सेहत के लिए हानिकारक है। शायद इसलिए पुराणों में भी सिर्फ सुबह व दोपहर के वक्त ही पीपल के पेड़ के पास जाने की बात कही गई है।
घर से कैसे हटाएं पीपल का पौधा?
1. कई बार लोग घर में पीपल उग आने पर उसे काट या जला देते हैं लेकिन इससे आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इसे हटाने से पहले आप 45 दिन तक उसकी पूजा करें और पेड़ को कच्चा दूध अर्पित करें। फिर इसे सावधानीपूर्वक उखाड़कर कहीं और लगा दें।
2. ध्यान रखें कि शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की जगह ना बदलें। साथ ही बिना पूजा किए पीपल का पेड़ न कटवाएं क्योंकि इससे पितृदोष लगता है।
3. अगर पीपल का छोटा पौधा है तो आप उखाड़कर गमले में लगाएं। फिर इसकी पूजा करने के बाद इसे किसी मंदिर में रख देना चाहिए।
4. पौधे को हटाते समय एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि गलती से भी इसकी जड़ें न कट जाएं, क्योंकि शास्त्रों के अनुसार पीपल के पेड़ में ब्रह्मा का वास माना जाता है।
डिस्केलमनर: यह लेख/खबर धार्मिक व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribneonline.com इस तरह की बात की पुष्टि नहीं करता है।