For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कालका में वरुण मुलाना का रोड शो होगा ऐतिहासिक : मनवीर

08:07 AM May 12, 2024 IST
कालका में वरुण मुलाना का रोड शो होगा ऐतिहासिक   मनवीर
पिंजौर में शनिवार को बैठक के बाद मनवीर कौर गिल कांग्रेसियों के साथ। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 11 मई (हप्र)
अम्बाला लोकसभा हलके से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे वरुण मुलाना का रविवार को कालका में आयोजित होने वाला रोड शो ऐतिहासिक होगा जिसमें भारी संख्या में लोग शिरकत कर मुलाना को विजयी बनाने के लिए आशीर्वाद देंगे। यह दावा शनिवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री मनवीर कौर गिल ने पिंजौर स्थित अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में किया। गिल ने बताया कि इस मौके पर नवदीप शर्मा नब्बी, आप के जिला अध्यक्ष रंजीत उप्पल, मदन सरपंच, पुष्पेंद्र शर्मा, गगनदीप, मोहन सिंह, रिशु, सुरेंद्र कुमार, सुमित कुमार, कपिल, गुरमीत सिंह, आशूतोष शर्मा, आरसी शर्मा, अमित, राकेश, गुरप्रीत सिंह, बलदेव सिंह, समे सिंह, रौशन सिंह भी उपस्थित थे। इन्होंने एक सुर में मुलाना के रोड शो में भारी संख्या में समर्थकों के साथ आने का दावा किया। गिल ने कहा कि मुलाना की जीत निश्चित है और उन्हें कालका, पंचकूला दोनों हलको समेत पूरे लोकसभा हलके की सभी विधानसभा सीटों पर विजय मिलेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की करनी और कथनी में अंतर है जिसे लोग समझ चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुलाना मोरनी में भी सभाओं का संबोधित करेंगे। गिल ने कहा कि रविवार को वरुण सूरजपुर के निकट रामपुर सियूडी में सभा का आयोजन करेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×