मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वरुण जैन और हिमांशी सिंह एलीट चैंपियन

07:55 AM Apr 22, 2024 IST
पंचकूला में रविवार को साइकिलिंग चैंपियनशिप में शामिल प्रतिभागी। -हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 21 अप्रैल (हप्र)
वरुण जैन ने दो दिवसीय ‘करेरा डी साइकिलस्टा’ साइकलिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन 110 किलोमीटर एलीट वर्ग (18 वर्ष से उपर) की रोड रेस 02:53:24 की टाइमिंग दर्ज कर जीत ली। मात्र दो सैकेंड से दूसरे स्थान पर रहे अनिरुद्ध चड्डा ने 02:53:26 की टाईमिंग दर्ज की। तीसरे स्थान पर रहे अनीश वीपी ने दोनों प्रतिद्वंद्वीयों को कांटे की टक्कर दी। साइकलिंग ग्रुप -साइकलगढ़ द्वारा दो दिवसीय चैंपिनशिप नाडा साहिब-रामगढ़ रोड पर आयोजित की गई। इसमें इंडिविजुअल टेल टाइमिंग आईटीटी और रोड रेस मेें चंडीगढ़ ट्राईसिटी के साइकलिस्टों की व्यापक भागीदारी देखने को मिली। एलीट वर्ग में महिला कैटेगरी में हिमांशी सिंह ने 48 किलोमीटर की दूरी 01:33:11 की टाइमिंग के साथ बाजी मारी अनामिका (01:33:34) ने दूसरा स्थान अर्जित किया। स्वाति सबलोक (01:38:32) तीसरे स्थान पर रही।
मेन्स जूनियर कैटेगरी अंडर 18 में गुरअसीस (01:24:53) को पहला स्थान प्राप्त हुआ, जबकि आकाश वर्मा (01:24:54) दूसरे स्थान पर रहे। विपुल यादव को (01:24:55) तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। लड़कियों में खिताब पूनिया दत्ता (01:38:41) केे नाम रहा। यशिता बख्शी (01:38:43) ने दूसरा, जबकि लकीशा (01:39:14) तीसरे स्थान पर रहीं।
आयोजक मीशा बराड़ ने कहा कि चैंपियनशिप में कड़े मुकाबले देखने को मिले। उन्होंने का कि बेहतरीन टाइमिंग ने यह साबित कर दिया कि चंडीगढ़ के साइकलिंग टैलेंट नेशनल और इंटरनेशनल स्तर के किसी भी कंपीटिशन में अन्य प्रतिभागियों को टक्कर देने में सक्षम हैं।

Advertisement

Advertisement