For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मांगों को लेकर विभिन्न यूनियनों ने किया प्रदर्शन, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

07:45 AM Apr 23, 2024 IST
मांगों को लेकर विभिन्न यूनियनों ने किया प्रदर्शन  उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
Advertisement

नारनौल, 22 अप्रैल (हप्र)
केंद्रीय श्रमिक संगठन एआईयूटीयूसी के बैनर तले ग्राम पंचायत ट्यूबवेल ऑपरेटर यूनियन हरियाणा, ग्रामीण चौकीदार संगठन हरियाणा, ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन द्वारा पिछले 6 महीनों के बकाये वेतन की मांग को लेकर आज उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। इससे पूर्व कर्मचारी लघु सचिवालय पार्क में एकत्रित हुए तथा सभा की। वक्ताओं ने कहा कि आज सभी कर्मचारी अपनी की हुई ड्यूटी का वेतन दिलाने की मांग को लेकर लघु सचिवालय तक आने को बाध्य हुए हैं। इतने लम्बे समय तक वेतन नहीं मिलने से ऐसे कर्मियों के परिवारों के सामने गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें 28 अप्रैल तक वेतन भुगतान नहीं हुआ तो 29 अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरना लघु सचिवालय नारनौल में शुरू किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर एआईयूटीयूसी जिला प्रधान मास्टर सूबे सिंह, जिला सचिव छाजूराम रावत, ग्राम पंचायत ट्यूबवेल ऑपरेटर यूनियन के जिला प्रधान महेंद्र सिंह चौहान, ब्लाक प्रधान अमरजीत सिंह, ग्रामीण चौकीदार संगठन के जिला प्रधान सुरेश चंद नंगली आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×