For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा

05:48 AM Dec 29, 2024 IST
हरियाणा पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 28 दिसंबर (हप्र)
कुरुक्षेत्र में हरियाणा पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में पावर इंजीनियरों से जुड़े विभिन्न विषयों पर गंभीरता से चर्चा की गई और साथ ही संगठन की आगामी योजनाओं पर विचार किया गया।
बैठक में हरियाणा राज्य के पावर इंजीनियरों से संबंधित प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसमें राज्य के पावर क्षेत्र की वर्तमान स्थिति, उत्तर प्रदेश (पूर्वांचल और दक्षिण) एवं चंडीगढ़ में निजीकरण के खिलाफ एसोसिएशन द्वारा अन्य राज्य पावर एसोसिएशनों के साथ खड़ा होने की बात की गई।
एसोसिएशन के विस्तार और इंजीनियरों की आवाज को मजबूत करने के उद्देश्य से निर्णय लिया गया कि अगले 15 दिनों में जोनल स्तर की बॉडी के चुनाव कराए जाएंगे। इसके साथ ही, यह सुनिश्चित किया गया कि पावर इंजीनियर जनता को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति प्रदान करेंगे, ताकि उपभोक्ताओं की भलाई सर्वोपरि रहे।
बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने कहा कि उपरोक्त निर्णयों के साथ हरियाणा पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन अपनी प्रतिबद्धता को दृढ़ता से जारी रखेगा और पावर इंजीनियरों के अधिकारों की रक्षा करेगा।
बैठक में बताया गया कि पिछले दिनों हरियाणा पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन के चुनाव सफलतापूर्वक आयोजित किए गए। चुनाव में नए पदाधिकारियों का चयन पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ किया गया।
बैठक में अध्यक्ष पुनीत कुंडू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलजीत बेनीवाल, महासचिव रविंद्र घनघस, उपाध्यक्ष वीरेंद्र राणा, सतीश गोयत, सुदीप बामल, प्रेस सचिव जतिन जांगड़ा, वित्त सचिव ललित कुमार, यशपाल सहित सदस्यों मनमोहन जीत, राहुल महला, सुमित, सोनू यादव, आशीष कुमार, संजीव गर्ग, अनुज कौशिक, जोगिंदर सिंह व भूपिंदर वालिया इत्यादि ने
भाग लिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement