सांसद अरविंद शर्मा के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित, नेताओं ने भी दी बधाई
रोहतक, 12 अक्तूबर (निस)
भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि उनके जीवन का मूल उद्देश्य जरुरतमंद लोगों की सेवा करना है और उनका हमेशा ही प्रयास रहता है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को उसका अधिकार मिले। सांसद ने कहा कि ‘सेवा ही संकल्प’ भाजपा का मूलमंत्र है और इसी संकल्प पर काम करते हुए पार्टी देश व प्रदेश में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का प्रत्येक वर्ग सरकार की नीतियों से खुश है। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा के जन्मदिवस पर प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और काफी संख्या में लोगों ने उनके आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। केंद्रीय गृह मंत्री ने रोहतक दौरे के दौरान सांसद को जन्मदिन की बधाई दी। इसके अलावा प्रदेश सरकार के मंत्रियों व सांसदों सहित पार्टी पदाधिकारियों ने सांसद को फोन कर बधाई दी। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि सरकार लगातार लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज विश्व में भारत की मजबूत छवि बनी है और इसका श्रेय केन्द्र सरकार को जाता है। कार्यक्रम को लेकर विभिन्न स्थानों पर रक्तदान, पौधरोपण व भंडारों का आयोजन किया गया।
इस दौरान सांसद ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित भी किया। सांसद ने अनाथ आश्रम में जाकर बुजुर्गाें को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. रीटा शर्मा, अमित पार्षद डीघल, प्रवीन जांगड़ा, अनिल शर्मा मातनहेल, राजेश सरपंच, सुनीता चौहान, नीजर प्रजापत, पंकज गर्ग, सुनील शर्मा, निजी सचिव सुनील लाकड़ा, मास्टर हवा सिंह, विक्रम पार्षद आदि पार्टी के पदाधिकारी पहुंचे।