For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भिवानी में विभिन्न संगठनों का मांगों को लेकर प्रदर्शन, सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

01:46 AM Jul 12, 2025 IST
भिवानी में विभिन्न संगठनों का मांगों को लेकर प्रदर्शन  सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
भिवानी में शुक्रवार को शहर में प्रदर्शन करते विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 11 जुलाई (हप्र) : विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी व भाकपा की जिला कमेटियों ने प्रदर्शन किया।  यह प्रदर्शन संयुक्त रूप से बिजली की बढ़ाई गई दरों, सार्वजनिक वितरण प्रणाली में खाद्य तेल में अत्याधिक बढ़ोतरी के विरोध में उपायुक्त कार्यालय के सामने किया गया। प्रदर्शनकारियों ने उपायुक्त के माध्यम से इन बढ़ी हुई दरों को वापिस लेने की मांग के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।

Advertisement

जिला उपायुक्त की तरफ से ज्ञापन लेने डीडीपीओ के आफिस से सुप्रिंटेंडेंट राजकुमार जांगड़ा पहुंचे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीआईएम की तरफ से सुखदेव पालवास व सीपीआई की ओर से फूल सिंह इंदौरा ने संयुक्त रूप से की।

मांगों को लेकर प्रदर्शन, ये रहे शामिल

सीपीआईएम के जिला सचिव कामरेड ओम प्रकाश, सचिव मंडल सदस्य कामरेड अनिल कुमार व सीपीआई के जिला सचिव फूल सिंह इंदौरा ने कहा कि हरियाणा के बिजली नियामक आयोग ने बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि कर दी है, जो 20 पैसे से लेकर 45 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ोतरी, फिक्सड चार्ज लोड दो किलो वाट तक 50 रुपये प्रति किलोवाट तथा 2 से अधिक 75 रुपये प्रति किलोवाट लोड कर दिया है।

Advertisement

फ्यूल चार्ज 47 पैसे प्रति यूनिट, नगर पालिका टैक्स, बिजली उत्पाद शुल्क व अन्य शुल्क लगाकर 8.50 पैसे प्रति यूनिट बिजली उपभोग ग्राहकों को पड़ रही है। इसके साथ औद्योगिक इकाइयों, कमर्शियल शॉप पर फिक्सड लोड 165 रुपये से 290 रुपये प्रति किलोवाट कर दिया है। इससे आम आदमी गरीब व मध्य वर्ग पर अत्यधिक आर्थिक बोझ डाल दिया है।

मांगों को लेकर प्रदर्शन, ये हैं मांगें

इसी तरह सार्वजनिक वितरण प्रणाली में वितरित किए जाने वाले दो लीटर सरसों तेल की कीमत 40 रूपए से बढ़ाकर सरकार ने 100 रुपये करके गरीब आदमी के पेट पर लात मारने का काम किया है, इसे तुरंत वापिस लेने की मांग की है। उन्होंने गरीब लोगों के राशन कार्ड काटने, नई स्कीम के तहत बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने की योजना को रद्द करने की मांग की है।

प्रदर्शन में माकपा नेता करतार ग्रेवाल, राममेहर सिंह, रामफल देशवाल, संतोष देशवाल, चंद्र भान नाहलिया, नरेश शर्मा, रतन जिंदल, उपासना सिंह, प्रताप सिह सिंहमार व सीपीआई नेता प्रकाश सहित कई नेता शामिल रहे।

Bhiwani News: भिवानी में पानी की किल्लत को लेकर प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी

Advertisement
Tags :
Advertisement